Chhattisgarh Dantewada Naxalite Attack: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला हुआ है। इस हमले में सेना के 11 जवान शहीद हो गए। बुधवार दोपहर बाद दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर 11 जवानों की जान ले ली। मिली जानकारी के अनुसार यह हमला छत्तीसगढ़ के अरनपुर में हुआ। हमले के बाद दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस हमले पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान भी सामने आया है।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने@DantewadaDist के अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान , माओवादियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में 10 डीआरजी जवानों एवं एक वाहन चालक की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए शोक संतप्त परिवार…— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) April 26, 2023
भूपेश बघेल ने नक्सली हमले की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। सीएम ने यह भी कहा कि राज्य में नक्सल अब अंतिम दौर पर है। उनपर नकेल कसी जा रही है। दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के 10 जवान और एक ड्राइवर की जान गई। इस हमले के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी मामले की जांच में जुटे है।