जय प्रकाश। संगड़ाह
हिमाचल के तत्कालीन शहरी विकास मंत्री महेंद्र ठाकुर द्वारा वर्ष 2012 में हरिपुरधार में किए गए सब्जी उपमंडी के शिलान्यास की पट्टिका तोड़े जाने के मामले में करीब एक सप्ताह की तहकीकात के बाद आखिर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
जानकारी के अनुसार 7 जुलाई, 2012 को हिमाचल सरकार के उक्त वरिष्ठ मंत्री द्वारा नौहराधार में भी सब्जी उपमंडी का शिलान्यास किया था तथा 9 वर्ष बाद भी इन मंडियों का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। गत 19 फरवरी को मीडिया द्वारा हरिपुरधार में सब्जी उपमंडी की शिलान्यास पट्टिका तोड़े जाने का मामला प्रमुखता के आधार पर उठाया गया था।
जानकारी के अनुसार हरिपुरधार सब्जी उपमंडी के लिए पहली किस्त के तौर पर 25-25 लाख की राशि देने की भी घोषणा की थी तथा कृषि विपणन बोर्ड के संबंधित अधिकारियों के मुताबिक जमीन उपयुक्त न पाए जाने के चलते यहां निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। शिलान्यास पट्टिका तोड़े जाने का काम शरारती तत्वों द्वारा किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
कृषी विपणन बोर्ड जिला सिरमौर के अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने बताया कि बोर्ड की टेक्निकल विंग द्वारा उक्त जमीन रिजेक्ट की जा चुकी है। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि हरिपुरधार में शिलान्यास पट्टिका तोड़े जाने के मामले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।