कुल्लू पुलिस के ब्रो पुलिस थाना ने नाके के दौरान की कार्रवाई
हिमाचल दस्तक। आनी : कुल्लू जिला के पुलिस थाना ब्रो के तहत मंगलवार को नाकाबंदी के दौरान 4 युवकों से 11 ग्राम हेरोइन चिट्टा बरामद किया गया है। आरोपी युवकों में एक पुलिस में बतौर कांस्टेबल है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह ब्रो पुलिस बजीर बावड़ी के पास रोजाना की तरह ट्रैफिक चेकिंग पर तैनात थी। इस दौरान एचपी-63 टेंपेरेरी 1557 कार पर बैठे चार युवक पुलिस को देखकर घबरा गए। पुलिस को शक होने पर उनकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान 11 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इनकी पहचान 31 वर्षीय प्रदीप कुमार निवासी सिरमौर, 28 वर्षीय रविंद्र कुमार निवासी सिरमौर, 25 वर्षीय लक्ष्य चौहान निवासी शिमला और 43 वर्षीय नारायण सिंह निवासी सिरमौर के रूप में हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने बताया कि एक आरोपी लक्ष्य चौहान शिमला के कैथू पुलिस लाइन में बतौर कांस्टेबल तैनात है। पुलिस के पास यह अपनी तरह का पहला मामला है।