कर्मचारी मंच : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से शिकायत करेगा पीजीटीयू , एक ही टीचर दो स्कूलों में नियुक्त, शिक्षक परेशान
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला : हिमाचल प्रदेश स्नातकोत्तर अध्यापक शिक्षक संघ ने प्रांरभिक शिक्षा विभाग पर हाल ही में नियुक्त टीजीटी की सूची में कई गलतियों का आरोप लगाया है। संघ का आरोप है कि मंगलवार को जारी की गई मोडिफिकेशन लिस्ट में भी कई गलतियां हैं। प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से एक ही व्यक्ति को दो स्कूलों में नियुक्ति दी गई है। ऐसे में शिक्षक असमंजस में है कि वह कौन से स्कूल में ज्वाइन करें।
प्रदेशाध्यक्ष चितरंजन कालटा का कहना है कि कम्र संख्या 25 चंद्र किरण को राजकीय माध्यमिक पाठशाला मेहा में नियुक्ति दी गई है। वहीं क्रम संख्या 40 में चंद्र किरण को ही राजकीय माध्यमिक पाठशाला जाना जिला कुल्लू में नियुक्त किया गया है। इसके अलावा भी कई तरह की गलतियां सामने आई है। संघ का आरोप है कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग की लापरवाही से शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। टीजीटी की सूची में सैकड़ों गलतियां है जिसके कारण अध्यापकों को रोजाना प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
वहीं शिक्षा विभाग की ओर से मंगलवार को जारी की गई मोडिफिकेशन लिस्ट में भी कई गलतियां है। संघ के पदाधिकारियों का दावा है कि प्रारंभिक शिक्षक विभाग की ओर से एक ही व्यक्ति को दो स्कूलों संघ के प्रदेशाध्यक्ष चितरंजन कालटा ने आरोप लगाया है कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग में किसी भी काम की कोई जवाब देही नहीं है। उनका दावा है कि कोर्ट की अवमानना को भी हल्के में लिया जाता है। जो टीजीटी अब तक मुख्याध्यापक तक बन चुके हैं, उन्हें आज तक कन्फर्म नहीं किया गया है। इसके अलावा अध्यापकों के वेतन विसंगति मामले भी पिछले कई वर्षो से लंबित पड़े हैं।
विभाग की लापरवाही की होगी शिकायत
पीजीटीयू के प्रधान चितरंजन कालटा का कहना है कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग की लापरवाही भरी कार्यप्रणाली के लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज से शिकायत की जाएगी। उनका कहना है कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग की लापरवाही भरे रवैये से छात्रों को परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है।
Update employment news must be here