विशेष संवाददाता। शिमला
हिमाचल दिवस का कार्यक्रम इस बार राजधानी शिमला में मनाया जाएगा। 15 अप्रैल को शिमला में पुलिस परेड होगी तो वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दिन राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल (Shiv Pratap Shukla) कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। क्योंकि आदर्श चुनाव आचार संहिता लगी हुई है लिहाजा यह कार्यक्रम राज्यपाल की अध्यक्षता में होगा।
सामान्य प्रशासन विभाग इस कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में जिलाधीश शिमला व एसपी शिमला (SHIMLA) के साथ बैठक भी की है। इसमें विभाग के प्रधान सचिव देवेश कुमार ने जरूरी निर्देश उनको दिए हैं। इसके अलावा दूसरे संबंधित विभागों को भी इस दिशा में निर्देश जारी किए गए हैं। कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है।
पिछले साल हिमाचल दिवस (Himachal Day) कार्यक्रम का आयोजन जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के काजा में किया गया था जहां पर मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की थी। अमूमन मुख्यमंत्री ही इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हैं और वहां पर कई घोषणाएं उनके द्वारा की जाती हैं। मगर इस बार आदर्श चुनाव आचार संहिता लगी हुई है लिहाजा कोई बड़ा तामझाम यहां नहीं किया जाएगा। यहां किसी प्रकार की घोषणा भी नहीं होगी।
CM ने पिछले वर्ष की थी ये घोषणा –
हर साल कर्मचारियों को हिमाचल दिवस (Himachal Day) कार्यक्रम का काफी इंतजार रहता है क्योंकि उनके लिए विशेष तौर पर सरकार कोई न कोई घोषणा करती है। इस बार ऐसा नहीं होगा। ऐसे में कर्मचारी वर्ग को भी इंतजार ही करना होगा। बताया जाता है कि पिछली बार काजा में सीएम ने घोषणा की थी कि स्पीति की महिलाओं को 1500 रूपए की राशि दी जाएगी। अब उसे लागू भी किया जा चुका है। इसके बाद लाहौल की महिलाओं को भी 1500 रूपए देने का एलान किया गया।
बहरहाल हिमाचल दिवस कार्यक्रम का आयोजन रिज मैदान पर किया जाएगा जहां राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल परेड की सलामी लेंगे। यहां रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। पूरा प्रदेश इस दिन हिमाचल दिवस की खुशियां मनाएगा।