ललित ठाकुर । पधर : राजकीय महाविद्यालय द्रंग स्थित नारला में मंगलवार को संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से किया गया। जिसमें महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. कल्याण मंढोतरा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर महविद्यालय के वरिष्ठ एवं राजनीतिक शास्त्र के प्राध्यापक डॉ. दायक राम ने संविधान की महत्ता और वर्तमान समय मे प्रासंगिकता विषय पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी राष्ट्र को व्यवस्थित रूप से चलाने के लिए शासन प्रशासन में जन सहभागिता, लोकतांत्रिक मूल्यों और जनकल्याण के लिए संविधान एक आवश्यक दस्तावेज होता है। हमारे संविधान निर्माताओं ने संविधान निर्माण कर राष्ट्र की प्रगति में सराहनीय योगदान दिया है।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी एवं अर्थशास्त्र के प्राध्यापक प्रो. भेद वर्मा ने विचार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों से आह्वान किया कि संवैधानिक मूल्यों को जीवन मे उतारने के लिए जहां हमें कानून का ध्यान रखना होगा, वहीं कानून हम सबका ध्यान स्वयं रखेगा। कॉलेज प्राचार्य डॉ. कल्याण मंढोतरा ने संविधान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संविधान की आत्मा, आकांक्षा और अपेक्षा आज इस तथ्य में निहित है कि हम सभी एक अच्छा नागरिक बनकर अनुसाशन को जीवन का मौलिक हिस्सा बनाएं।
इस अवसर पर कालेज स्टाफ के अलावा राष्ट्रीय सेवा योजना सहित कालेज के दो सौ विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वहीं उपमंडल के सभी स्कूलों में सविधान दिवस धूमधाम से आयोजित किया गया । जिसमे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुफरी , धार , पधर , सरोंझ , उरला , द्रंग , साहल , असेंट स्कूल पधर , हिम रश्मि पधर , भारतीय मॉडल स्कूल पधर , गुरुकुल स्कूल पधर , शिक्षा विद स्कूल पधर व पब्लिक स्कूल पधर में सविधान दिवस दिवस का आयोजन किया गया । जिसमें स्कूल स्टाफ सहित बच्चो ने बढ़चढ़ कर सविधान के बारे में चर्चा की गई ।