संधोल। क्षेत्र के स्योह पंचायत के एक व्यक्ति के अपने बाथरूम में अचानक गिर जाने से मौत हो गई। सोमवार को स्योह पंचायत के गांव फ कडोहल के 35 वर्षीय प्रकाश चंद नहाने के लिए अपने बाथरूम गया जहां अचानक फि सल कर घायल हो गया।
उसके बाद उसे स्थानीय सिविल अस्पताल संधोल लाया गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रैफ र किया गया वहां उसे एक दिन ईलाज के लिए रखा और दूसरे दिन वापिस घर भेज दिया गया। घर पहुंचने के साथ ही उसकी तबीयत अचानक बिगड़ी और बुधवार सुबह संधोल अस्पताल लाया गया लेकिन इससे पहले की उसका इलाज होता उसने दम तोड़ दिया। स्थानीय पुलिस प्रभारी बलजीत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते बताया कि मामला दर्ज कर जांच प्रकिया जारी है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकाघाट भेज दिया गया है।