लागू करने की अधिसूचना से पहले विभागीय स्तर पर होगी बैठक, परिवहन मंत्री बोले, 3 महीने के अभियान से कम किए हादसे
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला : राज्य सरकार नए मोटर व्हीकल एक्ट को राज्य में लागू करने पर अगले सप्ताह फैसला ले सकती है। परिवहन मंत्री ने इस विषय पर विभाग की बैठक बुलाई है। इसमें प्रदेश में नए ट्रैफिक कानूनों को लेकर चलाए जा रहे अभियान पर चर्चा होगी और इसके परिणामों को पहले परखा जाएगा। कई राज्यों ने अपने यहां इस कानून को लागू कर दिया है।
कइयों ने जुर्माने को आधा कम किया है। लेकिन हिमाचल सरकार ने इसे एकदम लागू न करने का फैसला लिया था, ताकि पहले लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाए। विभाग ने जीरो चालान स्टेट का लक्ष्य रखा है। अब यहां ये कानून जस का तस लागू होगा या जुर्माने को कम किया जाएगा, ये फैसला सरकार ने लेना है। राज्य सरकार ने कुछ महीने पहले सड़क सुरक्षा अभियान चलाया था, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से किया है।
विभाग का कहना है कि तब से अब तक पिछले वर्ष यानी वर्ष 2018 के मुकाबले इस वर्ष सड़क हादसों में कमी आई है। परिवहन विभाग द्वारा 31 अक्तूबर तक किए गए आंकलन में सड़क हादसों में वर्ष 2019 में 11 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। इसके अतिरिक्त विभाग ने सड़क हादसों में मौत के मामले और घायलों का भी आंकलन किया है। जिसमें भी विभाग ने कमी दर्ज की है।
अधिकारियों के अनुसार वर्ष 2018 के मुकाबले जहां सड़क हादसे में घायलों में 10.72 प्रतिशत की कमी आई है। वहीं मौत के मामलों में भी 10.72 प्रतिशत की कमी आई है। विभाग वर्ष के अंत यानी दिसंबर माह के अंत में एक बार फिर से हादसों, घायलों व मौतों का अंाकलन करेगा।
सड़क हादसों की रोकथाम पर काम रहे परिवहन विभाग के अधिकारियों का मानना है कि विभाग सभी विभागों के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसके तहत प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित कर रहा है। ऐसे में विभाग को उम्मीद है कि अगले वर्ष हादसों में और भी कमी आएगी, वहीं साल दर साल यह मामले बिल्कुल कम हो जाएंगे।
परिवहन विभाग के सड़क सुरक्षा पर जागरुकता कार्यक्रम रंग ला रहे हैं। विभाग ने 31 अक्तूबर तक हादसों और मौतों का आकलन किया है। इसमें पाया है कि 2019 में सड़क हादसों में आई 11 प्रतिशत की कमी आई है।
-गोबिंद सिंह ठाकुर परिवहन मंत्री