सचिन शर्मा। देहरा
रानीताल पुलिस चौकी के अंतर्गत पड़ते सीरा दा भरो के नजदीक सपड़ी नामक स्थान पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ी एक फ़ूड वैन (HP18-2267) को अचानक आग लग गई।
फूड वैन का मालिक जब गैस सिलेंडर को बदल रहा था, गाड़ी में रखे दूसरे सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण गैस को आग से जलाते समय दूसरे सिलेंडर ने एकदम आग पकड़ ली। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। फ़ूड वैन को प्रत्यूष पुत्र रविंदर सिंह गांव व डाकघर दरकाटा तहसील देहरा जिला कांगड़ा चलाता था।
अनुमान है की आग लगाने से करीब 4 लाख रुपये का नुक़सान हुआ है। घटना की सूचना वैन के मालिक द्वारा तुरंत पुलिस चौकी रानीताल तथा अग्निशमन केंद्र देहरा को दी गई। अग्निशमन केंद्र के कर्मचारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया तथा रानीताल पुलिस चौकी से हेड कांस्टेबल यशपाल व ऑनरेरी हेड कांस्टेबल विनोद कुमार ने भी मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई की।
DSP देहरा अंकित शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि फूड वैन में सिलेंडर फटने से अचानक आग लग गई जिसमें वैन बुरी तरह से जल गई परंतु किसी जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।