बीडी मंडयाल। धर्मपुर
ग्राम पंचायत सरी निवासी आईटीबीपी जवान कमलेश कुमार की पटियाला में मौत हो गई। 50 वर्षीय कमलेश कुमार पटियाला में आईटीबीपी में बतौर एएसआई कार्यरत थे। कमलेश कुमार कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे।
वीरवार को पटियाला में ही इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। उनकी मौत की खबर सुनते ही सरी पंचायय में शोक की लहर है। आईटीबीपी की ओर से कमलेश कुमार का पार्थिव शरीर शुक्रवार रात को सरी पंचायत में उनके घर पहुंचाया गया जहां शनिवार सुबह हाथीबल स्थित शमशानघाट में सैकड़ों लोगों ने आईटीबीपी की गार्ड सलामी के साथ गांव के चहेते बेटे को अंतिम विदाई दी। कमलेश कुमार अपने पीछे पत्नी, 2 बेटे, बुजुर्ग मां व 2 भाइयों का परिवार छोड़ गए हैं।
कमलेश कुमार की इस आकस्मिक मौत पर स्थानीय विधायक एवं प्रदेश सरकार में जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह, भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर,कांग्रेस नेता चंद्रशेखर ठाकुर, एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा, बीडीओ धर्मपुर करतार चंद, पूर्व पंचायत समिति सदस्य संगीता मंडयाल, सरी पंचायत के उपप्रधान रोशन लाल, समाजसेवी हंसराज वर्मा, रूप लाल आज़ाद, कृष्ण देव गुलेरिया, पूर्व प्रधान संजय कुमार, भाग सिंह, पवन गुलेरिया, कपिल गुलेरिया, पदम सिंह, बीडीसी मेंबर कमला गुलेरिया, जगदीश शर्मा ने गहरा शोक व्यक्त किया है।