दिले राम/ललित ठाकुर। कटौला
द्रंग विधानसभा क्षेत्र के कटौला बाजार में सड़क किनारे गाडिय़ां खड़ी होने से ट्रैफिक जाम की समस्या आम हो गई है। सुबह से शाम तक दिन भर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। कटौला मुख्य बाजार में पैदल चलना वर्तमान परिस्थिति में किसी चुनौती से कम नहीं है। कई बार स्वास्थ्य विभाग से संबंधित एंबुलेंस जैसी जीवन रक्षक सेवाएं भी बाजार में लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या के कारण प्रभावित होती हैं।
बाजार में ट्रैफिक जाम लगने में बड़े वाहनों की आवाजाही व कुछ एक छोटे वाहन सड़क किनारे खड़े होने का मुख्य कारण है। अकसर बाजार में मालवाहक वाहन भी खड़े रहते हैं, जो ट्रैफिक जाम की समस्या को और अधिक बढ़ा देते हैं।
शहर के बुद्धिजीवी वर्ग ने मांग की है कि दिन के समय मुख्य बाजार में बड़े वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी लगाई जाए तथा कोई भी बड़ा मालवाहक दिन के समय दुकान में माल न उतारे। इसका समय सुबह 5 बजे से सुबह 8 बजे तक होना चाहिए ताकि लोग भयमुक्त होकर सड़क पर चल सकें।
चौकी प्रभारी कमांद एएसआई मोहिंदर सिंह ने बताया कि यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद भी कोई नहीं मानता है तो सड़क पर खड़े वाहनों को जब्त किया जाएगा।