अनुज कुमार, टाहलीवाल। बीत एरिया गुड्स कैरियर सहकारी परिवहन सभा टाहलीवाल में नशा मुक्त हिमाचल अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त कार्यभार आरटीओ राजेश कौशल ने विशेष रूप से शिरकत की।
उन्होंने ट्रक युनियन के ऑपरेटरों को नशा का सेवन न करके वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात न करने एवं नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित किया। राजेश कौशल ने ट्रैफिक नियमों की विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर ट्रक युनियन टाहलीवाल के प्रधान अशोक कुमार ने पंजाब सीमा मे प्रवेश करते समय चालकों को पेश आ रही समस्याओं से आरटीओ को अवगत कराया। अशोक कुमार ने आरटीओ राजेश कौशल से वाहनों की पासिंग के लिए माह में एक दिन ट्रक यूनियन टाहलीवाल में वाहनों की पासिंग बारे चर्चा की। उन्होंने कहा कि हरोली क्षेत्र मे 80 प्रतिशत वाहन टाहलीवाल क्षेत्र से है और यूनियन परिसर में वाहनों की पासिंग के लिए उपयुक्त स्थान भी है। इस मौके पर चेयरमैन सोहन सिंह, महासचिव अशोक राणा, उपप्रधान रमेश लंबड, कोषाध्यक्ष रणजीत सिंह, गुरनाम सिंह, कुलदीप सिंह, शिव कुमार, जसवीर सिंह, रणजीत सिंह, मनोहर लाल, नंदलाल, कुलदीप, मोहन लाल, दविंदर सिंह, रघुवीर सिंह, निर्मल सिंह, जगदेव सिंह, विजय कुमार, पाल सिंह, जरनैल सिंह, दारा सिंह, अमरीक सिंह, रमेश कुमार, सुच्चा सिंह, सतनाम व कुलदीप सिंह कांटे मौजूद रहे ।