शिमला। एपीजे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रमेश चौधरी की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भेंट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी शिक्षण संस्थान सरकार की गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के प्रयासों में सहयोग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षण संस्थान स्थापित करने वाले लोगों को हरसंभव मदद प्रदान कर रही है। डॉ. रमेश चैधरी ने मुख्यमंत्री को बताया कि एपीजे विश्वविद्यालय देश के प्रमुख शिक्षण संस्थानों में से एक हैं। विश्वविद्यालय में 800 विदेशी विद्यार्थियों के साथ कुल 2200 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
इस अवसर पर सलाहकार एआर चौैहान, डीन एवं पत्रकारिता और जन संचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रमेश चौहान, कुलपति की कार्यकारी अधिकारी ज्योत्सना शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार और पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग के अतिथि संकाय अश्विनी शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।