राजीव भनोट । ऊना । बाबू जगजीवन राम चैरिटेबल एजुकेशन ट्रस्ट मेहतपुर में विश्व दिव्यांग दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ.केआर आर्य उपस्थित रहे. जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक डॉ शकुंतला आर्य ने की. डॉ. केआर आर्य ने कहा कि दिव्यांग को उत्साह के साथ आगे बढ़ाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि दिव्यांग तक को कभी भी अभिशाप नहीं माना जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिव्यांग हमारे लिए अनेक ऐसी उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं, जिससे हमारा गौरव बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि ना केवल खेल बल्कि प्रशासनिक कार्यों में भी दिव्यांग आगे रहकर अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं ।उन्होंने कहा कि दिव्यांगता के कारण किसी के साथ भी भेदभाव नहीं होना चाहिए, बल्कि समाज में बराबर का स्थान मिलना चाहिए ।
इस अवसर पर ट्रस्ट की निदेशक डॉ शकुंतला आर्य ने कहा कि बाबू जगजीवन राम चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से हम प्रयास कर रहे हैं कि ऐसे बच्चों की सेवा हो जो किन्हीं कारणों से आगे नहीं बढ़ पाए हैं। उन्होंने कहा कि सभी को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है और बेहतर शिक्षा देने का कार्य ट्रस्ट के माध्यम से हो रहा है ।
इस अवसर पर बच्चों में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया बच्चों के बीच फल व मिठाई वितरित की गई ।कार्यक्रम में डॉ दीपक आर्य ,डॉ प्रवीणता, सुरेंद्र कुमार ,रमन कुमार, शिवानी ,सर्वजीत कौर व सीमा देवी सहित अन्य भी उपस्थित रहे।