मोगादिशू : सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में बुधवार को देश की संसद के पास एक नाके के निकट हुए कार बम विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। चश्मदीदों ने बताया कि शहर में काले धुएं का गुबार देखा गया और कई वाहनों में आग लग गई।
इस्लामी संगठन अल-शबाब ने हमले की जिम्मेदारी ली है। हाल के दिनों में अलकायदा से संबंधित इस संगठन की गतिविधियां बढ़ी हैं । इस पर सोमालिया में नरसंहार करने और केन्या में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर हमला करने के आरोप हैं। पुलिस अधिकारी अदन अब्दुल्लाही ने बताया, ”एक वाहन में विस्फोटक रखे थे। सुरक्षा बलों का मानना था कि वाहन नाके से होकर गुजरने की कोशिश कर रहा था, लेकिन जब आत्मघाती हमलावर ऐसा कर नहीं सका तो उसने इसमें विस्फोट कर दिया।”
उन्होंने बताया, ”विस्फोट में शुरू में हमें चार लोगों के मरने और 10 अन्य के घायल होने की खबर मिली है।” विस्फोट के वक्त पास की एक दुकान पर मौजूद अब्दिरहमान मोहम्मद ने बताया कि धमाके बाद उसने कई शवों को वहां पड़े हुआ देखा। उन्होंने कहा, ”मैंने कई लोगों की लाशें देखीं। चारों ओर चीख-पुकार मची थी… विस्फोट के तुरंत बाद एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच गई।” अन्य चश्मदीद शम्सो अली ने बताया, ”धमाका बहुत भीषण था और धुएं का गुबार छाया हुआ था। सड़क के पास चीख-पुकार मची थी।”
उन्होंने बताया, ”अल्लाह का शुक्र है मैं वहां से कुछ दूरी पर था, लेकिन मैंने धुंए का गुबार उठते और कई वाहनों में आग लगती देखी थी।” सोमाली सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए एक दशक से अधिक समय से लड़ाई लड़ रहा अल-शबाब मोगादिशू में नियमित रूप से हमले करता रहता है। मोगादिशू में 28 दिसंबर को हुए भीषण कार बम विस्फोट की भी अल-शबाब ने जिम्मेदारी ली थी जिसमें 81 लोग मारे गए थे।
अल-शबाब ने रविवार को केन्या के तटीय लामू क्षेत्र में एक सैन्य अड्डे को निशाना बनाया था जिसमें तीन अमेरिकी नागरिक और कई विमान एवं सैन्य वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे। रविवार को हमले के कुछ देर बाद मध्य केन्याई शहर ननयुकि में एक ब्रिटिश सैन्य प्रशिक्षण शिविर में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।