स्वारघाट : राजेन्द्र ठाकुर
नेशनल हाईवे 205 चंडीगढ़ मनाली पर शनिवार सुबह करीब पांच बजे पंजाब से हिमाचल के लिए सुपर दूध की सप्लाई लेकर जा रहे कैंटर की बनेर स्थान पर उतराई में जाते समय ब्रेक फेल हो गई जिससे दुध का कैंटर अनियंत्रित होकर अपने आगे जा रहे दो वाहनों से टकराया तथा कैंटर के पीछे चल रही एक टूरिस्ट कार भी कैंटर से टकराई। इस हादसे में कैंटर चालक-परिचालक बाल-बाल बच गए । वहीँ सबसे आगे जा रही कार के सवार भी बाल-बाल बचे है, इस कार के आगे सरिए से लदा ट्राला जा रहा था, कार इस ट्राले के ढाले से टकराई,गनीमत यह रही कि ट्राले से सरिए बाहर की तरफ नहीं निकले थे अन्यथा को बड़ा हादसा हो सकता था । मौके पर पहुंची सीएचसी स्वारघाट की 108 एम्बुलेंस के कर्मियों ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया।
हादसा इतना भयानक था कि कैंटर अगले कैंटर से टकराकर बुरी तरह से प्रैस हो गया लेकिन चालक-परिचालक को मामूली चोटें आई है । बता दें कि दूध का कैंटर ब्रेक फेल होने के बाद कैंटर पहले आगे जा रहे मंडी-चंबा ट्रांसपोर्ट का सामान लेकर जा रहे एक कैंटर से टकराया, इसके बाद ट्रांसपोर्ट का सामान लेकर जा रहा कैंटर आगे चल रही कार से टकराया और कार आगे जा रहे सरिए के ट्राले से टकराई । वहीँ दूध लेकर जा रहे कैंटर के पीछे चल रही एक टूरिस्ट कार भी कैंटर से टकरा गई।
इस तरह दूध के कैंटर की ब्रेक फेल होने के कारण चार अन्य वाहन इसकी चपेट में आए। मौके पर सडक के दोनों और लम्बा जाम लग गया। स्वारघाट की तरफ जाम करीब तीन से चार किलोमीटर तक पहुँच गया था जबकि दूसरी तरफ जाम कम था । मौके पर पहुंची स्वारघाट पुलिस ने जाम को खुलवाने में लगी है लेकिन जाम काफी लम्बा है। पुलिस ने हादसे के सम्बन्ध में आगामी छानबीन शुरू कर दी है।