- कांगड़ा के धीरज शर्मा और चौहारघाटी के श्याम ने भी करवाया भरपूर मनोरंजन
ललित ठाकुर । पधर
हरड़गलू नलवाड़ मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या कुल्लू के लोक कलाकार रमेश ठाकुर के नाम रही दूसरी सांस्कृतिक संध्या में लोक संपर्क विभाग शिमला सहित स्थानीय कलाकारों ने भी लोगों का मनोरंजन करवाया। संध्या में एसडीएम पधर संजीत सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने क्षेत्रवासियों को नलवाड़ मेला की बधाई दी।

स्थानीय कलाकरों में पधर की दिव्या, ब्रोतक अमन, स्तनोग के संजय, गुम्मा के रणजीत, पधर के विशाल राजपूत, पवन चौहान और बरोट के श्याम ने दर्शकों का मनोरंजन करवाया। श्याम ठाकुर ने पहाड़ी संगीत मेरी श्री देवीए कौखे चली तू, मिली लोड़ी पाणी रे नाला, बोतला फूटी हाय रे नातिया, जिसे देख मेरा दिल धड़के, पांगी रे बिसरी पांगी, टेंशन नहीं लेने का टेंशन तो देने का, झुमकु वाली हे कलिये, अमन झूले लाहुले री टोपी बड़ी बांकी, चल शोहरिये जाना संगे संगे, चल ए भेड़ा दुहीं चारणी विमला पहाड़ी संगीत प्रस्तुत कर श्रोताओं से वाहवाही लूटी।

कांगड़ा के लोक कलाकार धीरज शर्मा ने एहसान मेरे दिल पे तुम्हारा हैं दोस्तो, रा ती ओ बराती मत औंदा कुंजुआ, ठंडी ठंडी हवा जल्दी जीना कांगड़े दा, हुण ता कतांई जो नचदा धुड़ूआ की शानदार प्रस्तुति दी। सूचना एवं विभाग शिमला के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक फिल्मी, पंजाबी और पहाड़ी संगीत पेश कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करवाया।
अंत मे मंच संध्या के स्टार लोक कलाकार कुल्लू जिला के रमेश ठाकुर ने मंच संभाला। उन्होंने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। रमेश ठाकुर ने सैंज म्हारा होटल एजे मिलदे, बांकी पड़ोसन, छाता भूलू तेरे घरे रे ताले निर्मला सजनी, लाल लाल सेउए रा दाना, लाई लप्पा बिमला, मीठा बड़ा लगदा तेरे ग्रांवा रा पानी नॉन स्टॉप पहाड़ी गीत पेश कर दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया इसके बाद रमेश ठाकुर ने दर्शकों की फरमाइश इन्हा बड़ियां जो तुड़का लाना ठेकेदारनीये, मिली लोड़ी पाणी रे नाला शिवादासिये और इंद्रा लाड़िए तेरे ग्रां आसे आई रे पाउने तेरे ग्रां संगीत प्रस्तुत कर पंडाल को जमकर नचाया।