अनदेखी : न आंगनबाड़ी और न ही हेल्थ सेंटर में मिल रहीं आयरन की गोलियां, बंगाणा में गर्भवती महिलाएं लौट रहीं निराश होकर
अश्वनी दयात। जोल : गर्भवती महिलाओं के लिए सरकार की तरफ फ्री में दी जाने वाली आयरन की दवाई न तो जिला के आंगनबाड़ी केंद्रों में मिल रही है और न ही हेल्थ सब सेंटर में। गरीब परिवारों की स्वास्थ्य सहायता के लिए प्रदेश सरकर आए दिन नए-नए योजनाए चला रही है, लेकिन धरातल पर कितनी कार्य कर रह है।
इसका अंदाजा तो सहज ही लगाया जा सकता है। जब आंगनबाड़ी वर्कर गर्भवती महिलाओं को यह कहकर टाल देती है कि हमारे पास आयरन की गोलियों की सप्लाई नहीं आ रही। यही हाल सब हेल्थ सेंटर का है, जहां पर भी रटा रटाया जवाब होता है, कि पीछे से सप्लाई नहीं आ रही, जब आएगी तो आपको दवाई दे दी जाएगी। ताजा मामला ब्लॉक बंगाणा के एक हेल्थ सब सेंटर का है। जहां पर गर्भवती महिलाओं को यह कहकर टाल दिया गया कि आयरन की गोलियां खत्म है।
जब आएगी तो आपको बता दिया जाएगा। सरकार द्वारा आए दिन जागरूक कैंपो पर यही कहकर खर्च कर दिए जाते है कि आयरन खायो अनीमिया भगाओ, लेकिन जब तक सरकार के नुमाईंदों दवाई मरीजो को देंगे, तब तक कैसे अनीमिया मुक्त भारत का सपना पूरा होगा।
सरकार के नुमाहिंदो के शब्द अभी खत्म जब आएगी दे दी जाएगी, गरीब परिवारो के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं होते। क्योंकि सरकारी अस्पताल में डॉक्टर साहब धड़ल्ले से दवाई लिख देते है और जब बाजार से यह दवाई ली जाती है तो महीने की यही दवाई 1200 से 1500 रुपये से कम नही मिलती।
अगर सरकार द्वारा चलाई जा रही इन जनकल्याणकारी नीतियों को सरकार के नुमाहींदे सही ढंग से धरातल पर उतारे तो गरीब जनता पर पडऩे बाला बोझ कम हो सकता है। सरकार द्वारा यही आयरन की गोलियां पहले आंगनबाडी केंद्रों में गर्भवती महिलाओं के लिए असानी से उपलब्ध करवा दी जाती थी, लेकिन कुछ अरसे से यह दवाई आंगनबाड़ी केंद्रों में नहीं मिल रही।
क्या कहते हैं एमओएच और डीपीओ
मामले को लेकर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर निखिल का कहना है कि स्कूली बच्चों को दी जाने वाली गोलियों की तो शॉटज़ चली है, लेकिन गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली दवाई हेल्थ सब सेंटर में क्यों नहीं दी जा रही है, इस मामले की जांच की जाएगी। मामले को लेकर ब्लॉक मेडिकल आफिसर बंगाणा से बात की जाएगी।
डीपीओ ऊना सतनाम सिंह से का कहना है कि कुछ समय से आयरन की गोलियों की सप्लाई आंगनबाड़ी केंद्रों में नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि अब यह गोलियां हेल्थ सब सेंट्रो में दी जा रही है।