राकेश पठानिया हैं सेक्टर चार में तैनात
राजेश कुमार। धर्मशाला : धर्मशाला उपचुनाव में कांगड़ा के भाजपा नेताओं को उस वक्त नई ऊर्जा मिली जब सेक्टर में बंटे धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर चार के टंग-नरवाना में सैकड़ों लोग भाजपा में शामिल हुए। सीएम जयराम ठाकुर नए पॉलिटिकल फ्रेंड्स को हार पहना-पहना कर थक गए।
दरसअल इस सेक्टर में भाजपा के फायर ब्रांड लीडर और नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया भी तैनात हैं। सीएम के धर्मशाला आने से पहले यह दावे किए जा रहे थे कि सीएम के आते ही नगर निगम के कई पार्षद कांग्रेस का दामन छोड़ कर भाजपा में शामिल हो जाएंगे। पर कोई बड़ा धमाका नहीं हुआ। मेजर ऑपरेशंस फेल हो गए, मगर माइक्रो मैनेजमेंट में पठानिया ने खास की बजाय आम लोगों को बड़ी तादात में भाजपा की आगोश में पहुंचा दिया। सीएम के दो दिन के दौरे में तीन जनसभाएं हुईं। भीड़ में यह अव्वल थी।
द्य
द्य