अनूप शर्मा। बिलासपुर
बिलासपुर पीजी कॉलेज में हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन की ओर से 29वीं प्रदेश स्तरीय 2 दिवसीय ओपन खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इसमें सदर विधायक सुभाष शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
सुभाष शर्मा ने बताया कि जो खिलाड़ी अपने जिला से इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाए, उनके लिए रेस्ट ऑफ खिलाड़ियों को जोड़कर टीम बनाई गई, ताकि वे इस प्रतियोगिता में भाग ले सकें। इस सराहनीय कदम के लिए विधायक ने हैंडबॉल एसोसिएशन को बधाई देते हुए कहा कि इससे बेहरतीन खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा।
उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को व्यक्तिगत रूप से सम्मानित करने की बात कही। उन्होंने इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन को बधाई दी।
इस प्रतियोगिता में लगभग 250 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस 2 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इनमें अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी कुल्लू पुलिस में एसआई कार्यरत खिला ठाकुर, वन विभाग में कार्यरत वाणी तथा सोलन जिले की निधि सहित 18 पुरुष व महिला खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
इससे पहले विधायक सुभाष ठाकुर ने लगभग 14.34 लाख रुपये की राशि से रूसा अनुदान के अंतर्गत निर्मित बी.वॉक कक्ष का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 4.5 लाख से निर्मित होने वाले अंब्रेला शेड का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के सीईओ डॉ. प्रवेश शर्मा ने कहा कि कोरोनाकाल के बाद पहली बार 2 दिवसीय ओपन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इससे एक ओर खिलाड़ियों की फिटनेस का पता जाएगा। वहीं इससे अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी।
इसी प्रतियोगिता से राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भी खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। वहीं हैंडबॉल की राष्ट्रीय खिलाड़ी निधि का कहना है कि कोरोनाकाल के बाद पहली बार इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । इसमें वह सोलन जिले की तरफ से भाग ले रही हैं। इसी टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की फिटनेस का पता चलेगा।