अशोक ठाकुर। इंदौरा
इंदौरा प्रेस क्लब द्वारा थाना डमटाल में आए बतौर प्रोबेशनल थाना प्रभारी एचपीएस देव राज को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए रविवार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्लब के प्रधान अशोक ठाकुर, महासचिव दिनेश धीमान, प्रवक्ता अजय शर्मा, मनोज कुमार, यशपाल सिंह उपस्थित रहे।
देवराज ने थाना डमटाल में बतौर 2 महीने अपनी सेवाएं देते हुए लगभग 1.5 किलो हेरोइन पकड़ा व करीब 1 करोड़ के करीब नकद रुपये पकड़े हैं, जो कि सबसे बड़ी रिकवरी मानी गई है।
प्रोबेशनल डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस देवराज ने कहा कि उनको थाना डमटाल में बतौर थाना प्रभारी इलाके का काफी सहयोग मिला व थाने के कर्मचारियों का बहुत सहयोग मिला। इन्हीं कर्मचारियों की बदौलत हमने इतने बड़े-बड़े तस्कर पकड़े हैं और मीडिया कर्मियों का भी नशा माफिया को पकड़वाने में सहयोग रहा। इस मौके पर थाना प्रभारी डमटाल हरीश गुलेरिया, चौकी ढांगू पीर के प्रभारी गुरध्यान सिंह इंदौरा प्रेस क्लब सभी पत्रकार मौजूद रहे।