बंगाणा कॉलेज में इंटरएक्टिव सेशन का आयोजन
अजय शर्मा, बंगाणा : अटल बिहारी वाजपाई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में बुधवार को इंटरएक्टिव सेशन का आयोजन किया गया। जिसमें जिला की प्रथम आईपीएस ऑफिसर शालिनी अग्निहोत्री ने बतौर मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। इंटरएक्टिव सेशन का मुख्य उद्देश्य ऊना जिला के युवाओं को सिविल सर्विसिस की परीक्षा के प्रति प्रेरित करना है, ताकि वह भी इस परीक्षा की तैयारी करके जिले का नाम रोशन करते हुए देश की सेवा करें।
शालिनी अग्निहोत्री ने बच्चों के साथ अपने अनुभव सांझा किया। अग्निहोत्री ने कहा सिविल सर्विसिस की परीक्षा तैयारी के लिए विभिन्न चरणों के बारे बताया। उन्होंने कहा की इस परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता है। बस आवश्यकता इस बात की है कि आप का एक लक्ष्य निर्धारित हो तथा उसके लिए पूर्ण रूप से समर्पित हो और पढऩे के लिए उचित समय देना होगा। माध्यम कोई भी हो किंतु, उसमें दक्षता अच्छी होनी चाहिए। समसामयिकी घटना से हर दिन परिचित रहे, इसके लिए अंग्रेजी व हिंदी रोजाना न्यूज़पेपर पढ़े, जिससे राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय घटनाओं का ज्ञान प्राप्त हो।
इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डा. आरती देवी ने कहां की शालिनी अग्निहोत्री जिला ऊना के लिए युवाओं के लिए आदर्श है, क्योंकि इतनी कम उम्र में इतनी बड़ी सफलता प्राप्त की हैं, जो कि हम सबको गर्व की बात है। इस मुहिम की काफी तारीफ करते हुए कहा कि यह बहुत अच्छी पहल है, जिससे कि जिला के विद्यार्थियों को काफी लाभ मिलेगा।
इस कार्य के लिए महाविद्यालय प्रशासन और सहयोग संभव सहायता देगा। बता दें कि शालिनी अग्निहोत्री इससे पूर्व जिला कुल्लू की जिला पुलिस अधीक्षक और वर्तमान में पुलिस अधीक्षक विजिलेंस शिमला में सेवाएं दे रही है। इस अवसर पर प्रोफेसर सिकंदर नेगी, प्रोफेसर राजेश ठाकुर और प्रोफेसर राम सिंह एवं स्टाफ मौजूद रहे ।