सेफ्टी बैल्ट व हेल्मेट लगाने की दी हिदायत , आस्था संस्थान के बच्चों ने भी लिया हिस्सा
दीक्षा बैंस। हरोली : घालुवाल में बुधवार को रोड सेफ्टी क्लब हरोली की ओर से जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डीएसपी हरोली अनिल कुमार ने की। थाना प्रभारी हरोली रमन कुमार अपनी टीम सहित विशेष रूप से अभियान में शामिल रहे। अभियान के तहत दोपहिया वाहन चालकों को हैलमेट लगाने संबंधी जागरूक किया गया। वहीं कार इतियादी चलाने वालों को सीट बैल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया गया।
जागरूकता अभियान में ईसपुर के आस्था शिक्षण संस्थान के स्वयंसेवियों ने भी हिस्सा लिया। स्वयंसेवियों ने वाहन चालकों को यातयात जागरूकता संबंधी पेंफलेट भी वितरित किए। जागरूकता अभियान के तहत स्वयंसेवियों ओर डीएसपी अनिल कुमार व थाना प्रभारी रमन कुमार के मार्गदर्शन में वाहन चालकों को रोक कर हैलमेट पहनने व सीट बैल्ट लगाने के बारे में बताया गया। सड़क पर खड़े रोड सेफ्टी क्लब के सदस्यों को देखकर कई वाहन चालक अपने वाहन को दूर खड़े करके सीट बैल्ट पहनते हुए दिखे, वहीं अन्य हाथ में पकड़े हुए अपने हेल्मेट को भी कई लोग पहनते हुए दिखाई दिए।
डीएसपी अनिल कुमार ने वाहन चालकों को जागरूक करते हुए दोपिहिया वाहन चालकों को बताया कि वह बिना हैलमेट वाहन न चलाएं। इसी तरह कभी भी तेज रफ्तार व शराब इतियादी का सेवन करके वाहन न चलाएं। स्वयंसेवियों की ओर से जहां वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक किया, वही उन्हें ट्रैफिक नियमों से संबंधित पेंफलेट भी बांटे। इस अवसर पर हिमकैप्स के चेयरमैन देसराज राणा, रविंद्र जसवाल, अजय कुमार लवली, संजीव कुमार, सुनील जसवाल, दीक्षा बैंस, मुकेश कुमार, मोहिंद्र सिंह, दविंद्र सिंह, आस्था संस्थान के प्रबंधक आरएस राणा, सहित आस्था संस्थान के स्वयंसेवी उपस्थित रहे।