सीएलपी ने किए तीखे हमले, बोले-तबाह कर दिया हिमाचल
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। धर्मशाला : जयराम सरकार भाजपा के खाते हिमाचल फॉर सेल का पार्ट-2 एडिशन है। सारा हिमाचल बराबर सेल आउट करने का षड्यंत्र रचा गया है। यह आरोप भी लगाया कि सरकार निचले इलाकों में विकास को लेकर भेदभाव कर रही है। बुधवार को एक पत्रकार वार्ता में मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार हिमाचल को पुन: बेचने पर उतारू हो गई है। यह असहनीय है और जनता इसका मुंहतोड़ जवाब पच्छाद और धर्मशाला में दे देगी।
धर्मशाला को दूसरी राजधानी का दर्जा न होने के शांता कुमार के बयान पर अग्निहोत्री ने जयराम सरकार को खुली चुनौती देते हुए कहा कि वीरभद्र सरकार ने बाकायदा इसको अधिसूचित करते हुए दूसरी राजधानी का दर्जा दिया था। अब भाजपा की सरकार धर्मशाला में राजधानी के मुताबिक इंफ्रास्ट्रक्चर का न होने का हवाला देकर इससे पल्ला झाड़ रही है।
मुकेश ने कहा कि जिस धर्मशाला में दूसरा विधानसभा भवन है, सत्र हो रहे हैं, मंत्रियों के लिए विशेष सेट बने हैं, सचिवालय बना है, वहां किस इंफ्रास्ट्रक्चर की बात हो रही है ? उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि जो जयराम सरकार खुद शीतकालीन प्रवास को बंद कर देती है, धर्मशाला में जिस सरकार का दो साल में एक भी मंत्री धर्मशाला के सचिवालय में नहीं बैठा, उस सरकार के निचले हिमाचल के हितैषी होने का सवाल ही नहीं उठता।
मुकेश ने यह क्लेश भी सरकार के गले में डाल दिया कि शीतकालीन प्रवास बंद करके जयराम ठाकुर ने धर्मशाला सहित पूरे कांगड़ा जिले के साथ चंबा, हमीरपुर और ऊना जिलों से भी सरकार को दूर कर दिया। यह प्रथा खत्म करके भाजपा ने जनता को खुद से दूर कर दिया है।
इन सवालों का जवाब दें जयराम
मुकेश ने धर्मशाला से जुड़े कई सवाल सीएम जयराम ठाकुर से पूछे। ये इस तरह थे..
- स्मार्ट सिटी का कंट्रोल रूम शिमला क्यों उठाया? इसके फंडिंग पैटर्न में बदलाव क्यों हुआ?
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कैंपस का काम क्यों शुरू नहीं हो रहा?
- अगर धर्मशाला से इतना ही प्यार था तो इन्वेस्टर मीट से पहले यहां की थाह क्यों नहीं ली?