भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष ने वीरभद्र के साथ रखा था एमसीएच का पत्थर, 20 करोड़ की लागत से ऊना में तैयार होना है सेंटर
राजीव भनोट। ऊना : स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन अधूरी जानकारी से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कर कमलों से ऊना में ऐसा शिलान्यास करवाने जा रहा है, जिसका पहले ही शिलान्यास हो चुका है। खास बात यह है कि पहले जो शिलान्यास हुआ है, वह पूर्व के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व वर्तमान में भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा किया गया है।
ऊना मेें सांसद अनुराग व भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने एक कार्यक्रम के दौरान जेपी नड्डा से मदर चाइल्ड हेल्थ केयर सेंटर (एमसीएच) खोलने की थी, जिसे स्वीकार करते हुए नड्डा ने ऊना सहित कुछ अन्य जिलों मेें 20 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले इस केंद्र को मंजूरी दी थी। तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद करीब साढ़े चार करोड़ का बजट भी जेपी नड्डा द्वारा केंद्र सरकार के माध्यम से भेजा गया था। अपने हिमाचल दौरे के दौरान 17 सितंबर 2017 को बतौर स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने ऊना के इस एमसीएच सेंटर सहित प्रदेश के कुछ अन्य स्वास्थ्य संस्थानों का एक साथ शिमला से शिलान्यास किया था।
इस दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व सीपीएस इंद्रदत्त लखनपाल उपस्थित रहे थे और ऊना के जिलाधीश कार्यालय के वीडियो कांफ्रेसिंग रूम में सांसद अनुराग ठाकुर व भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने स्वयं उपस्थित रहकर शिलान्यास प्रक्रिया को संपन्न करवाया था। यह शिलान्यास पट्टिका वर्तमान में अस्पताल की एंट्री पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाई गई है, जो आज भी वहां शोभा बढ़ा रही है। हालांकि डीपीआर व नक्शे आदि के कारण सवा दो वर्ष इसका कार्य शुरू नहीं हो पाया और केंद्र ने भी साढ़े चार करोड़ के अलावा कोई किस्त नहीं भेजी है।
अब इस एमसीएच सेंटर की औपचारिकतांए पूरी कर ली गई और टेंडर भी कर दिया गया है। ऐसे में क्षेत्रीय अस्पताल के साथ ही चिंहित जगह पर इसका कार्य शुरू होगा। अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 24 नवंबर को अपने ऊना प्रवास पर आ रहे हैं, तो ऐसे में वे अनेक शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। इन्हीं मेें से स्वास्थ्य विभाग के एमसीएच सेंटर को भी शामिल कर लिया गया, जिसे प्रशासनिक व राजीतिक रूप से हरी झंडी दे दी गई और अस्पताल प्रशासन ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है।
इसी शिलान्यास के साथ मुख्यमंत्री अस्पताल परिसर के पैरामेडिकल स्टॉफ के लिए बनने वाले आवासीय कॉलोनी का भी शिलान्यास करेंगे, जिस पर करीब 40 लाख रुपये की लागत आएगी। अब सवाल ये है कि आखिर जिस कार्य का जेपी नड्डा, वीरभद्र सिंह व अनुराग ठाकुर सिरखे नेता शिलान्यास कर चुके हैं और भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती भी इसमें मौजूद रहे हैं, तो क्यों उसी काम का दूसरी बार शिलान्यास करवाने की जरूरत आन पड़ी।
क्या मुख्यमंत्री को असल स्थिति नहीं बताई गई या जानबुझ कर शिलान्यास के लिए ही कार्यक्रम किया जा रहा है। वहीं, सीएमओ ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा का कहना है कि 24 नवंबर को ऊना दौरे पर मुख्यमंत्री आ रहे है। इस दौरान एमसीएच सेंटर व आवासीय कॉलोनी का शिलान्यास प्रस्तावित है।