अनूप शर्मा। बिलासपुर
बिलासपुर जिले की ग्राम पंचायत दयोथ के लुहारडा गांव के कबड्डी के राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रीतम सिंह ने हिमाचल प्रदेश एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन के पदाधिकारियों पर योग्य खिलाड़ियों की अनदेखी करने व धांधली का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि 7-8 -9 फरवरी, 2020 को कबड्डी एसोसिएशन की ओर से रामपुर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें हिमाचल प्रदेश एमेच्यो कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव के बेटे को बिना किसी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिए बिना राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने दिया गया, बल्कि उनके बेटे अतिजेश ठाकुर का चयन राष्टरीय प्रतिस्पर्धा के लिए कर लिया, जबकि उनसे पहले बेहतर कबड्डी खिलाड़ी मुकेश ठाकुर की अनदेखी की। यह प्रतियोगिता विवादों में रही है। फिर भी अयोग्य खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया।
उन्होंने कहा कि उन्होंने इस संबंध में गत वर्ष राज्य सचिचवालय स्थित मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कार्यालय को भी शिकायत पत्र प्रेषित किया था, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे खेल प्रेमियों में भारी गुस्सा है। उन्होंने कहा कि कबड्डी एसोसिएशन के कई ऐसे पदाधिकारी व कोच हैं, जो न तो एनआईएस से प्रशिक्षित हैं और न ही राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं व कुछ कर्मचारी भी शामिल हैं।
उन्होंने प्रदेश सरकार मांग करते हुए कहा कि कबड्डी फेडरेशन में उन्हीं लोगों को शामिल किया जाए, जो एनआईएस से प्रशिक्षित हो अथवा राष्ट्रीय खिलाड़ी हो। उन्होंने प्रदेश सरकार से भी इस मसले पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।