शिक्षा नियामक आयोग में नए सर्कुलर पर नया विवादे
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला : राज्य निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग के चेयरमैन और मेंबर के बीच जारी शीतयुध के बीच आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। आयोग ने दोनों को 6-6 जिलों के शिक्षण संस्थान देखने के आदेश जारी किए हैं।
नियामक आयोग के चेयरमैन डा. केके कटोच सोलन, कांगड़ा, हमीरपुर, मंडी, सिरमौर और ऊना जिला के उच्च शिक्षण संस्थान और यूनिवर्सिटी के मामलों की जांच करेंगे। इन संस्थानों की शिकायत जांच, सीटों को बढ़ाने और कम करने से संबंधित फैसला वही लेंगे। आयोग के सदस्य डॉ. एसपी कत्याल शिमला, चंबा, बिलासपुर, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों का के शिक्षण संस्थानों को देखेंगे। आयोग की सचिव की ओर से इस संबंध में सर्कुलर जारी कर दिया है।
यह सर्कुलर सभी शिक्षण संस्थानों को भी भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि उनके जिलों में ये अधिकारी ही जांच का जिम्मा संभालेंगे। राज्य सरकार ने आयोग के चेयरमैन के खिलाफ पहले ही जांच बिठा रखी है। पूर्व कांग्रेस सरकार के समय में जून 2017 में आयोग के चेयरमैन और मेंबर की नियुक्ति की गई थी। यह नियुक्ति तीन सालों के लिए की गई है।
मेंबर भड़के, बोले गलत हैं ये आदेश
आयोग के मेंबर एसपी कत्याल ने कहा कि यह आदेश गलत है। उन्होंने कहा कि नियामक आयोग के एक्ट के अनुसार कार्य आबंटन का निर्णय आयोग की मीटिंग में लिया जाता है। बिना मीटिंग के इस तरह का निर्णय नहीं लिया जा सकता। चेयरमैन नियमों की अवहेलना कर रहे हैं।