अरुण नेगी। किन्नौर
किन्नौर जिला में निचार खंड के कंगोस के समीप कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति हुआ घायल हुआ है। बता दें कि किन्नौर जिला के भावानगर के समीप पलिंगी-निचार संपर्क सड़क मार्ग पर मंगलवार शाम साढ़े 6 बजे के करीब कंगोस के नजदीक एक कार खाई में गिर गई।
इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही भावानगर पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लिया, जबकि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को भावानगर सीएचसी में उपचार के लिए लाया गया है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद रामपुर रेफर कर दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार (एचपी 06A-9653) में सवार 2 व्यक्ति सुंगरा से भावानगर की ओर आ जा थे कि अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से 150 मीटर नीचे जा गिरी। इस सड़क हादसे में पशुपालन विभाग में कार्यरत तारा चंद (42) पुत्र मिथिआ, सुंगरा निवासी तहसील निचार की मौके पर मौत हो गई, जबकि अरविंद कुमार पुत्र नारायण सुख, निवासी चंगाव गंभीर रूप से घायल हो गया हो गया। उधर थाना प्रभारी भावानगर राजिंद्र कंवर ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।