घनश्याम शर्मा। मनाली
पर्यटन नगरी मनाली में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर की मैराथन आयोजित की जाएगी। इस मैराथन में सेना, नेवी व पुलिस के जवानों सहित देश-विदेश के एथलीट्स भाग लेंगे।
सितंबर महीने में आयोजित हो रही इस मैराथन को लेकर शनिवार को अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली में बैठक आयोजित की गई। यह मैराथन पर्वतारोहण संस्थान मनाली के सहयोग से ग्रैंड इंडियन ट्रेल्स द्वारा करवाई जा रही है।
बैठक में पर्वतारोहण संस्थान के निदेशक कर्नल नीरज राणा और भारतीय सेना के पलचान ट्रांजिट कैंप के सीओ कर्नल नरेश विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष चमन कपूर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे।
चमन कपूर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहली बार आयोजित हो रही मैराथन में आयोजकों की यथासंभव मदद की जाएगी। पर्वतारोहण संस्थान के निदेशक कर्नल नीरज राणा ने बताया कि संस्थान प्रदेश में ग्रैंड इंडियन ट्रेल्स के साथ मिलकर स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में मैराथन का आयोजन कर रहा है।
भारतीय सेना के ट्रांजिट कैंप पलचान के सीओ कर्नल नरेश ने बताया कि उनकी टीम भी इस मैराथन में भाग लेगी। उन्होने बताया कि इस मैराथन से युवाओं को स्पोर्ट्स के प्रति प्रोत्साहन मिलेगा।
ग्रैंड इंडियन ट्रेल्स के प्रतिनिधि संदीप और नूपुर ने बताया कि इस मैराथन में देश-विदेश के धावक भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि जल्द ही तिथि भी निर्धारित की जाएगी।