धर्म चंद वर्मा। मंडी
छोटी काशी मंडी में शिवरात्रि पर्व की विधिवत रस्में तारा रात्रि की मध्यरात्रि को बाबा भूतनाथ की माखन लेप के शृंगार से शुरू हो गई हैं। बाबा भूतनाथ का आज संगमेश्वर महादेव के रूप में शृंगार किया गया है जो हरियाणा के कैथल में स्थित है।
भगवान भोलेनाथ के इस स्वरूप के दर्शन के लिए बाबा भूतनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। इसी तरह अगले एक माह तक हर रोज महादेव का अलग-अलग रूपों में शृंगार किया जाएगा। हर दिन अब श्रद्धालुओं को बाबा भूतनाथ के अलग-अलग रूपों में दर्शन होंगे।
बाबा भूतनाथ मठ मंदिर के महंत देवानंद सरस्वती ने बताया कि छोटी काशी मंडी में रियासत काल से चली आ रही बाबा भूतनाथ के शृंगार की अखंड परंपरा एक माह तक लगातार निभाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि 9 फरवरी को तारा रात्रि की पावन बेला पर स्वयंभू शिवलिंग बाबा भूतनाथ के घृतमंडल का शृंगार किया गया और आज बाबा भूतनाथ श्रद्धालुओं को संगमेश्वर महादेव के रूप में दर्शन दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो भी श्रद्धालु महादेव के इस स्वरूप से मन्नत मांगते हैं, भगवान भोलेनाथ उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।