जयपुर: राजस्थान के अजमेर जिले के भिनाय थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक विवाहिता ने अपनी डेढ वर्षीय मासूम बच्ची के साथ खेत में बने कुएं में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
पुलिस जांच अधिकारी सत्यनारायण ने बताया कि सेदरिया गांव निवासी पिंकी माली (26) ने अपनी डेढ़ वर्षीय मासूम काव्या के साथ खेत में बने कुएं में कूदकर कथित आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि महिला का ढाई वर्ष पूर्व विवाह हुआ था। इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 176 के तहत मामला दर्ज कर उपखंड अधिकारी द्वारा जांच की जा रही है।