जयपुर: राजस्थान में चुरू जिले के महिला थाने में 35 वर्षीय विवाहिता ने नौ लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है।
चुरू के पुलिस उपाधीक्षक सुखवेन्द्र पाल सिंह ने शनिवार को बताया कि पीड़िता की ओर से दर्ज शिकायत के अनुसार नौ नामजद आरोपियों ने दो साल पहले उसे नशीला पदार्थ पिलाकर अलग-अलग स्थानों पर उससे सामूहिक दुष्कर्म किया और इस घटना का अश्लील वीडियो भी बना लिया। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर नौ नामजद आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 डी के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि शनिवार को पीड़िता की मेडिकल जांच करवाई गई और उसके बयान दर्ज किए जाएंगे।