रोबोटिक सर्जरी पर एडब्ल्यूआर, ओबेसिटी लाइव कार्यक्रम में बोले जयराम, कहा, सरकार लोगों को विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला : प्रदेश सरकार लोगों को विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और स्वास्थ्य संस्थानों और चिकित्सा महाविद्यालयों को नवीनतम चिकित्सा उपकरणों की सुविधाओं से सुसज्जित कर आधुनिक बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह बात शनिवार को इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में शल्य विभाग द्वारा आयोजित एडब्ल्यूआर बैरियाट्रिक और रोबोटिक सर्जरी पर एडब्ल्यूआर और ओबेसिटी लाइव पर आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुई कही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रोबोट द्वारा की गई सर्जरी वास्तव में एक वैज्ञानिक चमत्कार है और यह खुशी की बात है कि आईजीएमसी भी इस तरह के चिकित्सीय कार्य का हिस्सा बना है। प्रदेश सरकार इस मशीन को आईजीएमसी में उपलब्ध करवाने पर विचार करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार अन्य स्वास्थ्य संस्थानों के अलावा आईजीएमसी और अन्य स्वास्थ्य महाविद्यालयों को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि हमारी भोजन संबंधी आदतों के कारण हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्य में भी मोटापा एक बड़ी स्वास्थ्य समस्या के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि ‘द विंसी’ तकनीक के द्वारा सर्जन दोनों स्लीव गैस्ट्रेक्टोमी और रॉक्स-एनवाई गैस्ट्रिक बाइपास सर्जरी रोबोट की सहायता से छोटे उपकरणों का प्रयोग करके मरीजों की शल्य चिकित्सा कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने कार्यशाला की स्मारिका का विमोचन भी किया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश तेजी से देश के सबसे प्रगतिशील राज्य के रूप में उभर रहा है। आईजीएमसी देश के स्वास्थ्य संस्थानों में से एक प्रमुख स्वास्थ्य संस्थान बन चुका है। वहीं, चिकित्सा शिक्षा के निदेशक डॉ. रवि सी शर्मा ने मुख्यमंत्री से मरीजों की सुविधा के लिए आईजीएमसी में 24 करोड़ रुपये की यह मशीन उपलब्ध करवाने का आग्रह किया।
कार्यशाला के आयोजक डॉ. डीके वर्मा ने इस तकनीक के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संगठन सचिव प्रो. यूके चंदेल ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। डॉ. राजीव बिंदल के पुत्र डॉ. विवेक बिंदल ने इस अवसर पर शल्य चिकित्सा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री की पत्नी डॉ. साधना ठाकुर, आईजीएमसी के प्रधानाचार्य डॉ. मुकुंद लाल, वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ.जनक राज और अन्य विभागों के अध्यक्ष उपस्थित थे।
सेवा संकल्प 1100 हेल्पलाइन की स्टेटस रिपोर्ट मांगी
शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सेवा संकल्प 1100 नंबर हेल्पलाइन की स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। हालांकि बीते 17 सितंबर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस हेल्पलाइन पर मिली शिकायतों से लेकर समस्याओं का निपटारे की समीक्षा की है, लेकिन अब दो माह पूरे होने पर उन्होंने आईटी विभाग से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शीत सत्र से पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आईटी विभाग के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। उसी बैठक में वे पूछेंगे कि अब तक कितनी शिकायतें आई और कितनों का निपटारा किया गया। ऐसे में लंबित समस्याओं का निपटारा न कर पाने वाले अफसरों पर भी गाज गिर सकती है। कारण यह है कि सरकार ने सेवा संकल्प के लिए संबंधित विभागों के अफसरों की जिम्मेदारी भी तय की है।
जयराम सरकार की मुख्यमंत्री सेवा संकल्प 1100 हेल्पलाइन को शुरुआत में शानदार रिस्पांस मिल रहा है। जन शिकायतों को निपटाने का ये सरल और त्वरित माध्यम लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि महज दो माह पांच दिन में ही एक लाख 17 हजार 886 कॉल्स आ चुकी हैं। इसके अलावा दो फीसदी कॉल्स अनअटेंडिड गई हैं।