बोले, इन्वेस्टर मीट से हिमाचल को मिलेगी नई दिशा , बीजेपी को अमित शाह ने बनाया बड़ा दल , कार्यकर्ता करें भरोसा, खरा उतरने की करूंगा कोशिश
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। मंडी : कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम जयराम ठाकुर की पीठ थपथपाते हुए कहा कि वह प्रदेश में बढिय़ा काम कर रहे हैं। उन्हें ताकत देनी है, ताकि और अच्छा काम कर सकें। नड्डा ने इन्वेस्टर मीट पर सीएम की सराहना की और कहा कि इन्वेस्टर मीट से हिमाचल को नई दिशा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने बीजेपी को विश्वभर में सबसे बड़ा दल बनाने का गौरव हासिल किया है, जबकि वह इसे उत्कृष्ट बनाने की दिशा में काम कर रहे हैंं। लोग और कार्यकर्ता उन पर भरोसा रखें, जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गई है उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। यह बात कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सेरीमंच पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। इससे पहले मंडी पहुंचने पर कार्यकर्ताओं नड्डा का जोरदार स्वागत किया।
नड्डा ने कहा कि जिस कद्र गर्मजोशी के साथ कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया है उसका वह अभिनंदन करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र पार्टी ऐसी है जो कार्यकर्ताओं की पार्टी है। यह पार्टी कार्यकर्ताओं की है और कार्यकर्ता ही इसकी ताकत है। इसे संभाल कर रखना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा जब से सत्ता में आई है। देश की तस्वीर बदल रही है।
लक्ष्मी, दुर्गा, सरस्वती का करना होगा सम्मान
नड्डा ने कहा कि लक्ष्मी, दुर्गा, सरस्वती का पार्टी जनों को सम्मान करना होगा। नड्डा ने पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे को लेकर कहा कि जिस तरह से अमेरिकी राष्ट्रपति ने अमेरिका में सम्मान दिया उससे विश्वनेता बन गए हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत से लोगों को लाभ मिल रहा है।
मंडी की हर दीवार मेरी जानी-पहचानी
नड्डा ने कहा कि मंडी की हर दीवार उनकी जानी पहचानी है। उनका इशारा वॉल राइटिंग की तरफ था। कॉलेज दिनों में उन्होंने एबीवीपी के तहत कार्य किया और मंडी में कई सभाएं आयोजित की हैं। उन्होंने कहा कि सभाएं कैसे करवाई जाती हैं उन्हें तब पता चलता था कि आज दो दिन के नोटिस पर सैकड़ों कार्यकर्ता सभा में पहुंच जाते हैं।
Discussion about this post