- 30 अक्तूबर तक दौड़ेगी शिमला-कालका ट्रैक पर
- पर्यटकों को आकर्षित करना उद्देश्य ट्रेन में मिलेगी हर सुविधा
- द्यकालका से सुबह 5.10 और शिमला से 5.25 बजे होगी रवाना
हेमंत शर्मा। सोलन : त्यौहारी सीजन पर रेलवे ने शिमला-कालका के बीच बेहतर आवागमन के लिए एक नई स्पेशल ट्रेन शुरू की है। यह ट्रेन कालका से सुबह 5.10 बजे चलेगी, जबकि शिमला से सायं 5.25 बजे रवाना होगी।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक 30 अक्तूबर तक यह ट्रेन चलाई गई है। इस टे्रन को चलाने का मुख्य उद्देश्य पर्यटकों को हिमाचल की ओर आकर्षित करना है। स्पेशल ट्रेन को शिवालिक डीलक्स की तर्ज पर चलाया गया है। हालांकि इस ट्रेन का किराया भी स्पेशल ही रखा गया है। इसमें कुल छह डिब्बे होंगे।
इसमें रेलवे की सभी स्पेशल सुविधाओं को रखा गया है। रेलवे में विदेशी पर्यटकों की अधिक रुचि को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन को चलाया है। गुम्मा रेलवे स्टेशन के इंचार्ज संजीव शर्मा ने कहा कि इन दिनों देश में त्यौहारों का सीजन चल रहा है। इसके लिए परवाणू-कालका ट्रैक पर भी स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है। साथ ही स्टेशनों को स्वच्छ व सुंदर भी बनाया जा रहा है।
डीआरएम दिनेश ने कहा कि पर्यटकों की संख्या लगातार प्रदेश में बढ़ रही है। इसके चलते रेलवे विभाग ने एक अतिरिक्त ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 30 अक्तूबर तक चलेगी। इसका सीधा लाभ यात्रियों को मिल रहा है।