एजेंसी। नई दिल्ली
सीबीएसई 10वीं की परीक्षाओं को इस साल रद कर दिया गया है, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। यह फैसला बुधवार को शिक्षा मंत्रालय और सीबीएसई अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हुई बैठक में लिया गया।
देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया है। बोर्ड ने कहा है कि 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से 14 जून तक होनी थीं, लेकिन इन्हें अब बुधवार को हुई बैठक के बाद स्थगित कर दिया गया है।
ये परीक्षाएं अब कब ली जाएंगी, इसका फैसला पहली जून को कोविड-19 के हालात की समीक्षा के बाद लिया जाएगा। छात्रों को परीक्षा से कम से कम 15 दिन पहले नोटिस जारी कर सूचना दी जाएगी।
गौरतलब है कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1.84 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं स्थगित की जा चुकी हैं। ऐसे में केंद्र सरकार पर विपक्ष, महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब समेत विभिन्न राज्य सरकारों की ओर से परीक्षा रद या स्थगित करने का दबाव बनाया जा रहा था।