विनय महाजन। नूरपुर
श्री सिद्ध बाबा राजा राम जी महाराज मंदिर रैहन के प्रांगण में आयोजित वार्षिक छिंज मेला हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया। इसमें बड़ी माली का मुकाबला सोनू पहलवान लंबानाल व सागर पहलवान गुरदासपुर के बीच हुआ। इसमें सागर पहलवान ने हार स्वीकार कर ली जिस कारण सोनू पहलवान लंबानाल विजेता रहा, जबकि सागर पहलवान उपविजेता रहा।
इसमें विजेता पहलवान को 17 हजार रुपये व उपविजेता को 14 हजार का नकद इनाम दिया गया। छोटी माली पप्पी पहलवान लंबानाल व सुरजीत पहलवान होशियारपुर के बीच हुई। इसमें पप्पी पहलवान विजेता रहा। इसमें जीतने वाले पहलवान को एक पीतल की बलटोही व 2 हजार रुपये नकद इनाम दिया गया और उपविजेता को भी एक पीतल की बलटोही व एक हजार का नकद इनाम दिया गया।
मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान बलवान सिंह चौहान ने बताया कि यह छिंज मेला हर्षोउल्लास के साथ संपन्न हुआ है और इसके लिए उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर कमेटी पदाधिकारियों सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।