सोमी प्रकाश भुव्वेटा। चंबा
शहर के निजी होटल के कमरे में एक शिक्षक मृत मिला है। इसकी पहचान रतन चंद निवासी गांव बंजाह सिल्लाघ्राट के रूप में हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
एसपी चंबा एस. अरुल ने बताया कि सोमवार रात को रतन चंबा शहर के एक निजी होटल में ठहरा हुआ था। मंगलवार को सुबह जब होटल के कर्मचारियों ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया तो उसने दरवाजा नहीं खोला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम सदर थाना प्रभारी सकीनी कपूर के नेतृत्व में होटल पहुंची तो रतन चंद होटल के कमरे में बेड पर अचेत पड़ा हुआ था और उसके मुंह से झाग निकल रही थी।
पुलिस ने घटनास्थल पर जरूरी साक्ष्य जुटाने के बाद शव को कब्जे में लिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।