विनय महाजन। नूरपुर
हिमाचल प्रदेश की विश्व बैंक के सहयोग से बनने वाली फिन्ना सिंह नहर का निर्माण कार्य काफी सालों बाद अब धरातल पर आने लगा है। हिमाचल प्रदेश के भटियात के कलम नाला व नूरपुर की चक्की दरिया में बहने वाले पानी के माध्यम से इस डैम का निर्माण किया जा रहा है। इसका लाभ नूरपुर की डेढ़ दर्जन पंचायत के किसानों को होगा।
अब भटियात के किसान भी इसका लाभ उठाएंगे। वीरभद्र सरकार में मंत्री रहे सत महाजन ने नूरपुर के नियाडी गांव के पूर्व सैनिक किसान फीना सिंह के सपने को साकार करने के लिए किसानों के लिए सिंचाई के लिए मास्टर प्लान बनाया था। करोड़ों रुपये की इस योजना पर लगभग अढ़ाई करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं।
वर्ष 1981 से चर्चित इस योजना पर करोड़ों रुपये खर्च हो चुके हैं। राकेश पठानिया व अजय महाजन जनाधार से जुड़े दोनों नेताओं ने अपनी सरकार में पूरा ध्यान दिया लेकिन पठानिया के मंत्री बनने के बाद इसके काम में तेजी आई है। विभाग दावा कर रहा है कि वर्ष 2022 या 2024 के बीच इस योजना का कार्य पूरा हो जाएगा।