हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला
जिला शिमला में फिर से कोरोना के मामले बढऩे लगे हैं। करीब 2 महीने बाद कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है। गौर है कि शनिवार को जिला शिमला में कोरोना के 15 नए कोरोना मरीज आए हैं।
इसमें से 11 मामले आईजीएमसी से हैं, जो कि सभी आईजीएमसी स्थित सिस्टर निवेदिता नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं हैं, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसके अलावा अन्य मामलों में एक मामला आईजीएमसी, एक न्यू शिमला, एक विकास नगर और एक मामला मंडी से पॉजिटिव पाया गया है, जबकि 5 मरीजों की रिपोर्ट अभी भी पेंडिंग है।
गौर रहे कि शनिवार को कुल 483 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए थे। इसकी जानकारी सीएमओ शिमला डॉक्टर सुरेखा चोपड़ा ने दी है। जानकारी के अनुसार जिला में अब कुल मामले 10487 हो गए हैं। वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 36 जबकि ठीक होने वाले 10181 हैं। जिला में मौतों का आंकड़ा 266 हो गया है।
हॉस्टल करवाया जा रहा है खाली
आईजीएमसी स्थित सिस्टर निवेदिता नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं को हॉस्टल खाली करने को कहा गया है। सभी को 1 हफ्ते के लिए हॉस्टल से जाना होगा। हालांकि इसके लिए छात्राओं को सोमवार तक का समय दिया गया है। इस दौरान सभी को हॉस्टल खाली करना होगा।
हॉस्टल में 11 छात्राएं पॉजिटिव पाई गई हैं। इनके संपर्क में आए सभी को आइसोलेट किया जाएगा, जिससे कि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
-डॉ. रजनीश पठानिया, प्रिंसिपल, आईजीएमसी
कांगड़ा में कोरोना के एक साथ 21 मामले
प्रदेश में हालांकि कोरोना के मामले कम हो रहे हैं, लेकिन शनिवार को जिला कांगड़ा में कोरोना के एक साथ 21 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 4 मामले ऊना जिला में सामने आए और मंडी से 2 मामले सामने आए हैं।
शनिवार को पूरे प्रदेश में कुल 27 मामले सामने आए। प्रदेश में अब तक 58570 मामले कोविड पॉजिटिव रहे हैं, जिसमें से 57311 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। वही एक्टिव केस अब केवल 264 रह गए हैं।