एसपी दिवाकर शर्मा के औचक निरीक्षण से पुलिस कर्मियों में हड़कंप
चंद्रमोहन चौहान। ऊना: अपने दबंग स्टाइल के लिए पहचाने जाने वाले एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने मंगलवार देर रात पुलिस चौकी पंडोगा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चौकी प्रभारी शराब के नशे में पाया गया। एसपी दिवाकर शर्मा ने नशे में पाए गए सब इंस्पेक्टर जीत राम को सस्पेंड कर लाइन हाजिर करने के निर्देश जारी किये हैं। एसपी की इस कार्रवाई से जिला में पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया।
बता दें कि एसपी के पास पिछले कई दिनों से पंडोगा चौकी के प्रभारी के खिलाफ शिकायतें पहुंच रही थीं। इसके बाद एसपी मंगलवार देर रात पंडोगा चौकी पहुंचे, जहां उन्हें देखकर पुलिस कर्मी हक्के-बक्के रह गए। एसपी ने एक-एक सभी पुलिस कर्मियों का एल्को सेंसर के साथ परीक्षण करवाया, जिसमें चौकी प्रभारी नशे में पाया गया। एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी एसआई जीतराम को सस्पेंड करके लाइन हाजिर कर दिया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात अन्य कर्मियों का भी एल्को सेंसर परीक्षण किया गया था।
रात के समय पर ड्यूटी पर बेहतर सेवाएं दे रहे पुलिस कर्मियों की एसपी ने सराहना भी की। एसपी दिवाकर शर्मा पहले भी कई बार ऐसी कार्रवाई कर चुके हैं। गौर रहे कि इससे पहले एसपी ने सभी एसएचओ और पुलिस पोस्ट इंचार्ज को लिखित निर्देश जारी किया था कि वे ड्यूटी के दौरान किसी भी तरह के नशे का सेवन न करें।
डीएसपी हैडक्वार्टर ऊना अशोक वर्मा ने बताया कि पिछले कई दिनों से चौकी प्रभारी के खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं कि वह आम जनता के साथ ठीक व्यवहार नहीं करता है, जिसके बाद एसपी ने कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी का निरीक्षण किया। चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही नए चौकी प्रभारी की तैनाती कर दी जाएगी।
डीएसपी व थाना प्रभारी को नोटिस
पंडोगा पुलिस इंचार्ज द्वारा ड्यूटी के दौरान शराब पीने के मामले में एसपी ऊना ने जहां इंचार्ज पर कार्रवाई की है, वहीं डीएसपी हरोली व थाना प्रभारी हरोली को भी लापरवाही व प्रशासनिक पकड़ कमजोर होने के चलते नोटिस जारी किया है।
ऊना, रक्कड़ व जलग्रां का किया दौरा
एसपी ऊना ने पंडोगा के अलावा पुलिस टीम के साथ ऊना, रक्कड़ व जलग्रां में भी दौरा किया। इस दौरान रात के समय पुलिस पेट्रोलिंग दुरुस्त पाई गई।