प्रवेश शर्मा। परागपुर
जसवां परागपुर विस क्षेत्र के तहत श्री कालीनाथ कालेश्वर मंदिर में मंगलवार को लोक निर्माण विभाग मंदिर अधिकारी कंचन के दिशा-निर्देश पर जेसीबी सहित पहुंचा।
मंदिर परिसर में पहुंचते ही मंदिर मोहतमीम स्वामी विश्वानंद व अन्य साधुओं ने लोक निर्माण विभाग का विरोध जताते हुए नारेबाजी करनी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में किसी भी भवन को तोड़ा व बनाया नहीं जा सकता है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर अधिग्रहण की अधिसूचना व हाईकोर्ट की जजमेंट पर स्टे लगाया हुआ है।
जब मोहतमीम ने लोक निर्माण विभाग से भवन गिराने व बनाने के लिखित निर्देश मांगे तो विभाग के अधिकारी ने अपने आपको असहाय पाया और जेसीबी मशीन सहित वे वापस लौट गए।
इस बाबत मंदिर अधिकारी व तहसीलदार रक्कड़ ने बताया कि मंदिर परिसर में कोई भी भवन न ही तोड़ा जा रहा है, और न ही कोई निर्माण कार्य किया जा रहा है। सिर्फ सफाई के लिए कर्मचारी मंगलवार को तहसील परिसर में गए थे।