-
मनाली ने धूमधाम से मनाई गांधी जयंती
-
योग से शुरू हुआ कार्यक्रम
-
रैली सहित चलाया सफाई अभियान
हिमाचल दस्तक,घनश्याम शर्मा। मनाली : मनाली में आज महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर नगर परिषद द्वारा मनु रंगशाला में स्वछता ही सेवा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्षा धनेश्वरी ठाकुर ने मुख्य रूप से शिरकत की और नगर वासियों को स्वच्छता की शपत दिलाई। उन्होंने कहा कि आज महात्मा गांधी जी सहित देश पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का भी जन्मदिन मना रहा हैं ।
उन्होंने कहा कि लोग साफ सफाई को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। हर रोज योग कर सेहत का तन्दरुस्त रखे और सफाई कर अपने आसपास के क्षेत्र को सुंदर बनाए रखें। नप अध्यक्ष नीना ठाकुर ने कहा कि नगर परिषद मनाली व मनाली के विभिन्न सामाजिक सगंठनो के सहयोग से इस अभियान को मनाया जा रहा है ।
मनाली के सभी एक से सात वार्डों की सफाई की गई और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। नीना ठाकुर ने कहा कि नगर परिषद मनाली स्वछता को लेकर गंभीर हैं। रांगड़ी में बन रहे कूड़े सयंत्र का सफल ट्रायल हो चुका है जल्दी ही कुल्लु वासियों को कूड़े की समस्या से निजात मिल पाएगी। संत निरंकारी मिशन मनाली के लोगो ने भी इस अभियान में हिस्सा लिया और शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में अपना योगदान दिया।
रावमा पाठशाला मनाली के स्वयं सेवियी ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और नप के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया। एनएसएस प्रभारी धर्म चन्द ने बताया कि स्वयं सेवियों ने शहर सहित स्कूल प्रांगण में भी सफाई की।इस अवसर पर एसडीएम मनाली रमन घरसँगी, नप उपाध्यक्ष अनिता ठाकुर, पार्षद चमन कपूर, मनोज कुमार, ईओ नारायण वर्मा सहित नप के समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।