चार दिन के पुलिस रिमांड
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। पांवटा साहिब : पांवटा साहिब में पांवटा पुलिस द्वारा दिसंबर 2018 में रामपुर घाट में एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाले फरार आरोपी को देहरादून से गिरफ्तार किया।
जानकारी के मुताबिक कृष्ण कुमार पुत्र फहीम शर्मा उम्र 32 साल निवासी बडियारपुर जिला सहरसा बिहार के रहने वाले युवक ने 6 दिसंबर 2018 को एक नाबालिग के साथ रामपुर घाट में दुष्कर्म किया वह फरार हो गया जिसके बाद पांवटा पुलिस 1 साल से इस आरोपी शातिर की तलाश कर रही थी इस मामले के आईओ एएसआई रामलाल वह आरक्षी रविंदर व साइबर सेल के कर्मचारी अनिल ने इसकी फोन लोकेशन के आधार पर इसे देहरादून से गिरफ्तार किया मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सोमदत्त ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 366, 376 पास्को एक्ट के तहत पांवटा थाने में मामला दर्ज है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसे अदालत में पेश किया गया जहां अदलात ने आरोपी को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।