काफी समय से पुलिस को दे रहा था चकमा
हिमाचल दस्तक, अशोक ठाकुर। इंदौरा : एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन द्वारा नशे के खात्मे को लेकर चलाए गए अभियान के तहत आज थाना डमटाल के अंतर्गत हिमाचल-पंजाब सीमा से सटे नशे का गढ़ माने जाने वाले गांव भद्रोया में मिली जहां हेरोइन के मुख्य सरगनाओं में से एक सरगना बड़ी खेप के साथ काबू करने में सफलता हासिल की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज कुमार उर्फ सेठा सपुत्र दौलत राम वासी भद्रोया तहसील इंदौरा पिछले काफी समय से हेरोइन का कारोबार कर रहा था और काफी समय से पुलिस द्वारा इस पर नजर रखी हुई थी।तस्कर इतना शातिर था कि हर बार हाथ से निकल जाता था, पर जब पुलिस टीम रुटीन गश्त पर थी तो दो नवयुवकों को संदिग्ध हालात में घूमता पाया।
पूछताछ करने पर पुलिस को बताया कि वह नशे के आदि है और उन्होंने 400 रुपये देकर सेठा नामक व्यक्ति से हेरोइन खरीदी है। जिसके चलते पुलिस ने जाल बिछा कर तुरन्त उसके घर दबिश दी तो वह नशे की खेप सहित काबू आ गया। आरोपी पर पहले भी नशा बेचने के कई मामले दर्ज है। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करके मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
क्या कहते है डीएसपी
डीएसपी नूरपुर डॉ साहिल अरोड़ा ने बताया कि आरोपी की काफी समय से तलाश चल रही थी जिसमे आज कामयाबी मिली है अत: नशा तस्करी करने वालो को कतई बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह छोटा तस्कर हो या बड़ा।
Discussion about this post