हिमाचल दस्तक। नाहन : वीरवार को जुनगा से बारात लेकर सिरमौर जिले के नारग की ओर जा रही एक निजी बस मरयोग के समीप गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में तीन-चार लोगों को चोटें बताई जा रही हैं। बाकी सभी बाराती बस के खाई में गिरने से पहले बाहर निकल गए।
जानकारी के अनुसार राजगढ़-नारग रोड़ पर सुबह करीब सवा 10 बजे एक निजी बस मरयोग के समीप अनियंत्रित होकर एक पेड़ से लटक गई। काफी समय तक पेड़ से लटकी बस के चलते लोगों की सांसें भी अटक गईं। इसी बीच बस से लोग बाहर निकलना शुरू हुए। बस से यात्रियों के बाहर निकलते ही बस गहरी खाई में जा गिरी। बस में 23 के करीब बाराती सवार बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि बस सोलन-जुन्गा रूट पर चलती है। शादी में बारात ले जाने के लिए बस बुक की गई थी। बहरहाल, हादसे में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। सभी बाराती सुरक्षित बताए हैं। पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मरयोग के पास बारात लेकर जा रही एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है। बस में 23 लोग सवार थे पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।