रमेश शर्मा। रामपुर बुशहर
एनपीएस कर्मचारी महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल चिरकाल से आ रही अपनी पुरानी पेंशन की बहाली व केंद्र की 2009 की अधिसूचना को लेकर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज से रामपुर में महासंघ अध्यक्ष जिला शिमला कुशाल शर्मा की अध्यक्षता में मिला।
रामपुर आगमन पर उनका स्वागत किया तथा हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों को पूर्व तिथि से डीसीआरजी ( डेड कम रिटायरमेंट ग्रैच्युटी) प्रदान करने के लिए सरकार का आभार प्रकट किया। शर्मा ने इसे महासंघ की एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि इसके लागू होने से 15 मई, 2005 से लेकर सितंबर, 2017 तक के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बहुत बड़ा वित्तीय लाभ मिलेगा।
प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को दिए मांग पत्र में सरकार से केंद्र की अधिसूचना-2009 को तुरंत प्रभाव से लागू करने का आग्रह किया जिसके तहत कर्मचारियों के दिवंगता व दिव्यंगता ( डेथ एंड डीसेब्लिटी ) होने पर पारिवारिक पेंशन का प्रावधान है। इसके साथ-साथ भाजपा के तत्कालीन दृष्टिपत्र के अनुसार कर्मचारियों की पेंशन बहाली हेतु कमेटी गठन की बात कही गई है, को भी अमलीजामा पहनाया और एनपीएसईए के पदाधिकारियों को भी इस कमेटी के अंदर लिया जाए और पुरानी पेंशन को शीघ्र बहाल किया जाए ताकि समय रहते प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को इसका लाभ मिल सके।
कुशाल शर्मा कहा कि मंत्री ने उनकी बात को बड़े ध्यानपूर्वक सुना, जिससे कर्मचारियों में आशा की नई किरण जाग उठी। कुशाल शर्मा ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार शीघ्र ही इस पर पहल करेगी और लाखों कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग व भावनाओं को सरकार सम्मान देगी।