हिमाचल दस्तक। नूरपुर
नूरपुर विधानसभा की हर पंचायत में लाइब्रेरी खोलने के बाद रंजीत बक्शी जनकल्याण सभा अब हर महिला मंडल को प्रोजेक्ट अनन्या के तहत सिलाई मशीन भेंट करेगी। सभा द्वारा ये पहल एकल नारियों और गरीब महिलाओं के उत्थान के लिए गई है। सभा के अध्यक्ष आईएएस अकिल बक्शी ने शनिवार को इस अभियान की शुरुआत खेल पंचायत से की। इस बारे अधिक जानकारी देते हुए सभा के अध्यक्ष आईएएस अकिल बक्शी ने बताया कि रंजीत बक्शी जनकल्याण सभा द्वारा हर पंचायत में लाइब्रेरी खोली गई हैं। इसके अतिरिक्त हर पंचायत में युवा वर्ग को स्पोर्ट्स किट वितरण का कार्य भी किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सभा द्वारा एक नया अभियान शुरू किया गया है। ‘प्रोजेक्ट अनन्या’ के तहत नूरपुर क्षेत्र की हर पंचायत के हर महिला मंडल को एक सिलाई मशीन दी जाएगीI ये मशीनें महिला मंडल भवन में अथवा मंडल प्रधान के घर पर रखी जाएंगी, जहाँ कोई भी आकर इनका इस्तेमाल कर सकता है। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत खेल के खेल, लुणडर, वारियारा, मैहलडी, हगेरा, समा व शिव डोला महिला मंडलों को खज्जियाँ में 7 मशीनें दी गयी। बक्शी ने बताया कि उनका उद्देश्य है कि यहाँ की नारियों को सुदृढ़ और सशक्त बनाया जाए।