हिमाचल दस्तक। ओम शर्मा : नालागढ़ : शिवालिक सॉलिड बेस्ट मैनेजमेंट दभोटा दवारा मंगलवार को हैरिटेज पार्क नालागढ़ में स्वचछता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान नालागढ़ पार्क व आस पास की जगह से प्लास्टिक व पॉलीथीन के कचरे को हटाया गया।
इस अभियान में एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा , तहसीलदार नालागढ़ ऋषव शर्मा, शिवालिक सॉलिड बेस्ट मैनेजमेंट कंपनी के सीईओ अशोक शर्मा, प्लांट हेड सुदर्शन सिंह, सीएफओ मनिश चंद्रा, टैक्सी यूनियन के प्रधान बग्गा राम, समाज सेवी सरदार गुरचरण सिंह, पुनीत, दून वैली स्कूल के चैयरमेन राजीव शर्मा के अलावा शिवालिक सॉलिड बेस्ट मैनेजमेंट के कर्मचारियों सहित करीब 60 लोगों ने स्वचछता अभियान में हिस्सा लिया और प्लास्टिक व पॉलीथीन का इस्तेमाल न करने का संदेश दिया।
स्वचछता अभियान के दौरान शिवालिक सॉलिड बेस्ट मैनेजमेंट के कर्मियों ने बैनर सहित अन्य प्रचार सामग्री के माध्यम से शहरवासियों को जागरूक किया और प्लास्टिक व पॉलीथीन के पयार्वरण को होने वाले नुकसान से अवगत करवाया। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने शिवालिक सॉलिड बेस्ट मैनेजमेंट दवारा शुरू किए गए स्वच्छता अभियान की सराहना की और इसे निरंतर चलाए रखने का आग्रह किया ताकि जनता जागरूक हो और प्लास्टिक कचरे से पर्यावरण को बचाया जा सके। बतातें चलें कि कि नालागढ़ के दभोटा स्थित शिवालिक सॉलिड बेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में उद्योगों से निकलने वाले ठोस बिषैले कचरे का वैज्ञानिक निपटान किया जाता है, इसके अलावा नालागढ़ में ही ई-बेस्ट के निपटान का भी प्लांट स्थापित किया गया है।