हिमाचल दस्तक,जयसिंहपुर : महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्षय में स्वच्छ भारत अभियान के तहत आज बीडीओ लंबागांव के तत्वाधान में जयसिंहपुर में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम डॉ विक्रम महाजन ने सभी उपस्थित लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाई । इसके उपरांत उपस्थित महिला मंडल ,पंचायत प्रतिनिधियों ने एसडीएम कार्यालय परिसर के साथ जयसिंहपुर बाजार में साफ सफाई कर प्लास्टिक का कचरा जमा किया ।
इस अवसर पर एसईबीपीओ हंसपाल , जयसिंहपुर पँचायत प्रधान राजपाल धीमान ,बागकुलजां पंचायत के प्रधान इलमुद्विन सहित महिला मंडल की सदस्य ,पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे। इसके उपरांत सभी लोगों ने जयसिंहपुर बस स्टैंड पर स्थित नीलकंठ मंदिर के पीछे पड़े पॉलीथीन के कचरे को इकट्ठा किया